Saturday 16 April 2016

धन्यवाद :)




मित्रों, इस महिने बैंक तथा रेल में कार्य करने हेतु हमारे कई विद्यार्थियों का सलेक्शन हुआ है। सबसे पहले तो उन सभी दिव्यांग साथियों को बहुत-बहुत बधाई जिनका सलेक्शन हो गया है। इन बच्चों का सफर आसान नही है लेकिन इनका जज़बा और आगे बढने तथा आत्मनिर्भर बनने की लगन ने इनके सपने को साकार किया है। इन बच्चों के सफर में अपने समाज के कई सहयोग के हाँथ भी लगातार साथ दे रहे हैं। भारत के विभिन्न शहरों में वाइस फॉर ब्लाइंड के माध्यम से लोग उम्दा तथा समय पर रेकार्डिंग कर रहे हैं, जिससे हमारे दिव्यांग साथी बराबर लाभांवित हो रहे हैं। सहलेखन की व्यवस्था में भी हमारे युवा हेल्पिंग हेंड के साथ बराबर सहयोग दे रहे हैं। हम सबकी इस मुहीम में हमारे सम्माननिय पत्रकार गणं भी अपने-अपने समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागृत कर रहे हैं और अपने अंदाज में इस कार्य में सहयोग देकर वाइस फॉर ब्लाइड के मकसद को साकार कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है - शिक्षा के माध्यम से दृष्टिबाधित लोगों को आत्मनिर्भर बनाना। 



वाइस फॉर ब्लाइंड कल्ब के सदस्यों के साथ अच्छीखबर वेब साइट के संस्थापक  गोपाल मिश्रा तथा मल्हार मिडिया की सीईओ ममता जी का भी बराबर सहयोग मिल रहा है। समाचार पत्र पत्रिका के उमेश जी, फ्री प्रेस के तरुण जी, दैनिक भास्कर के अमित जी तथा हिंदुस्तान टाइम्स की निडा का सहयोग भी लोगों को इस कार्य हेतु जोङ रहा है। हम सभी साथियों का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि उन्होने हमें हौसला दिया तथा 2012 में अकेले चले इस सफर को  सहयोग का कारवां बना दिया। भविष्य में भी आप सबके साथ की आकांक्षा रखते हैं। और भी कई नये सहयोग के हाँथ आगे आयेंगे इस बात का विश्वास है।  पुनः आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद तथा बधाई 




No comments:

Post a Comment